कारोबार

संभव स्टील के तीसरे वार्षिक इंटर स्कूल स्पोर्ट्स फेस्ट में 650 ग्रामीण विद्यार्थियों का दिखी बढ़चढ़ भागीदारी
23-Nov-2025 5:34 PM
संभव स्टील के तीसरे वार्षिक इंटर स्कूल स्पोर्ट्स फेस्ट में 650 ग्रामीण विद्यार्थियों का दिखी बढ़चढ़ भागीदारी

  हथबंद की स्कूल को गौरवपूर्ण संभव चक्र  

रायपुर, 23 नवंबर। संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड सरोरा-तिल्दा की सीएसआर प्रमुख शीतल गोयल ने बताया कि सरोरा ग्राम के हाई स्कूल मैदान में इंटर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें तिल्दा, सिमगा, धरसींवा तहसीलों के ग्राम सरोरा, सांकरा, ओटगन, परसदा, भुरसुदा, बिलाड़ी, बुन्देली, बिनेका, हथबंद, केसदा, रिंगनी, नेवधा, कुठरैल, रैता के स्कूलों ने हिस्सा लिया, जिसमें स्कूल के लगभग 650 छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रदर्शन किया।

श्रीमती गोयल ने बताया कि बृजलाल गोयल के दृष्टिकोण को मूर्तरूप देने के लिए संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले सारे ग्रामों के शासकीय विद्यालयों के बीच संभव स्पोर्ट्स फेस्ट के नाम से अंतरविद्यालयीन  खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण प्रतिष्ठित ‘संभव चक्र था। यह एक रोटेशनल ट्रॉफी है जो सालाना सबसे अधिक पदक जीतने वाले स्कूल को प्रदान की जाती है। इस वर्ष, कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद, हथबंद के स्कूल ने यह गौरवपूर्ण संभव चक्र अपने नाम किया।

श्रीमती गोयल ने बताया कि स्पोर्ट्स फेस्ट को विद्यार्थियों के बीच आपसी समन्वय, अनुशासन और खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में डिज़ाइन किया गया था। संभव स्पोर्ट्स फेस्ट सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है। यह हमारे ग्रामीण समुदायों के भविष्य में एक निवेश है। इस स्पोर्ट्स फेस्ट के माध्यम से हम इन विद्यार्थियों में टीम वर्क और अनुशासन के मूल्यों को स्थापित करना चाहते हैं। इन बच्चों को इतने जुनून के साथ प्रतिस्पर्धा करते देखना हमारे मूल विश्वास को मजबूत करता है कि सब संभव है—सही अवसर मिलने पर वास्तव में सब कुछ संभव है।

श्रीमती गोयल ने बताया कि इस सफल आयोजन ने संभव स्टील के सामुदायिक विकास और युवा सशक्तिकरण के प्रति समर्पण को एक बार फिर रेखांकित किया है।


अन्य पोस्ट