कारोबार

खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का सबसे बड़ा माध्यम-बृजमोहन
21-Nov-2025 2:30 PM
खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का सबसे बड़ा माध्यम-बृजमोहन

आंजनेय यूनिवर्सिटी में सांसद खेल महोत्सव ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता

रायपुर, 21 नवंबर। आंजनेय यूनिवर्सिटी ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का भव्य और सफल आयोजन किया गया। क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए खिलाडिय़ों ने उत्साह और खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

 

यूनिवर्सिटी ने बताया कि कार्यक्रम में कुल नौ खेल—कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, खो-खो, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज और कैरम का आयोजन किया गया। प्रत्येक खेल में खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रतिभा और अनुशासन का परिचय दिया। सांसद अग्रवाल ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता करवाना नहीं, बल्कि युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाना, उनकी छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना और उन्हें एक उज्ज्वल भविष्य की दिशा देना है।

उन्होंने यह भी बताया कि खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का सबसे बड़ा माध्यम है। यहाँ उपस्थित सभी खिलाड़ी हमारे क्षेत्र की उभरती हुई शक्ति हैं। मेरा विश्वास है कि आपमें से कई खिलाड़ी जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर हमारे क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। हम सबको मिलकर खेल संस्कृति को और मजबूत बनाना है। कुलाधिपति अभिषेक अग्रवाल ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।


अन्य पोस्ट