कारोबार
सीआईआई के आयोजन में आए देशभर के 450 प्रतिनिधि
रायपुर, 21 नवंबर। भारतीय उद्योग परिसंघ छत्तीसगढ़ ने बताया कि दो दिवसीय सीआईआई एमएसएमई कॉन्क्लेव 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कॉन्क्लेव में प्रदेश एवं आसपास के राज्यों के 450 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र की प्रतिस्पर्धात्मकता, उत्पादकता और क्षमताओं को बढ़ावा देना था।
सीआईआई ने बताया कि कॉनक्लेव के प्रथम दिन 5स् प्रशिक्षण सत्र कॉन्क्लेव की शुरुआत 19 नवंबर को 5स् प्रशिक्षण कार्यक्रम से हुई, जिसका उद्देश्य एमएसएमई इकाइयों में कार्यस्थल उत्कृष्टता तथा सुव्यवस्थित कार्य संस्कृति को सुदृढ़ करना था। इस प्रशिक्षण में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया साथ ही दूसरे दिन उद्घाटन सत्र एवं कॉन्फ्रेंस हुआ 20 नवंबर को आयोजित उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में लखन लाल देवांगन, माननीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, छत्तीसगढ़ सरकार उपस्थित रहे। उन्होंने राज्य में एमएसएमई क्षेत्र को और अधिक सशक्त बनाने, नवाचार-आधारित विकास को बढ़ावा देने तथा उद्यमिता को प्रोत्साहन देने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।
सीआईआई ने बताया कि कार्यक्रम में अन्य प्रमुख अतिथियों में शामिल थे -राजीव अग्रवाल, चेयरमैन, , अंकिता पांडे, निदेशक, मंत्रालय, भारत सरकार, संजय जैन, चेयरमैन, छत्तीसगढ़ स्टेट काउंसिल, बजरंग गोयल, वाइस चेयरमैन, छत्तीसगढ़ स्टेट काउंसिल, आदित्य मुंद्रा, कन्वीनर, छत्तीसगढ़ पैनल, इरफान बुखारी, को-कन्वीनर,छत्तीसगढ़ पैनल। कॉन्फ्रेंस में 250+ प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे संवाद, ज्ञान-वृद्धि और सहयोग का समृद्ध वातावरण निर्मित हुआ। चार नॉलेज-सत्रों के माध्यम से उद्योग अंतर्दृष्टि - कॉन्क्लेव में चार प्रमुख ज्ञान-सत्र आयोजित किए गए।


