कारोबार

आईआईएमयूएन समारोह मध्यरात्रि आपदा सभा ने विषम परिस्थितियों का सामना करना सिखाया
21-Nov-2025 2:32 PM
आईआईएमयूएन समारोह मध्यरात्रि आपदा सभा ने विषम परिस्थितियों का सामना करना सिखाया

अरपा रिवर वैली इंटरनेशनल स्कूल ने विद्यार्थियों को बनाया जागरूक

रायपुर, 21 नवंबर। अरपा रिवर वैली इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर गुरमेहर सी चावला ने बताया कि  तीन दिनों से चलने वाली आई आई एम यू एन का समापन गौरवपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। समापन समारोह मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा क्षेत्र अकलतरा के विधायक राघवेंद्र सिंह की गरिमामयी उपस्थित में संपन्न हुआ। विषम परिस्थितियों में हमें कठिनाइयों के सामना कैसे करना है, इसके तहत मध्य रात्रि आपदा सभा का आयोजन किया गया।

स्कूल ने बताया कि अध्यक्ष डायरेक्टर गुरमेहर सिंह चावला एवं उपाध्यक्ष सुश्री स्निग्धा सुवालका थी, जिसमें प्रत्येक समिति के कुछ चुने हुए उत्कृष्ट सदस्यों को शामिल किया गया था। इस प्रक्रिया में प्रधानमंत्री के काफिला सहित गुम होने एवं विभिन्न दलों के सांसदों द्वारा उसकी खोज करने आदि का जीवंत प्रदर्शन किया गया।

विधायक सिंह ने बताया कि यह विद्यालय का सराहनीय प्रयास है, इसमें छात्रों को सीखने का अवसर मिलता है। डायरेक्टर गुरमेहर सिंह चावला ने स्मृति चिन्ह एवं लक्ष्मी तरु का पौधा देकर राघवेंद्र कुमार सिंह का सम्मान किया  गया। आई,आई,एम,यू,एन का आयोजन हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है। विद्यालय के अध्यक्ष किरण पाल सिंह चावला ने छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया कि यह सीखने की उम्र है। पढ़े लिखे होने से अच्छा है कि पढ़ते लिखते रहना चाहिए। प्रबंध निदेशक सुरिन्दर  सिंह चावला ने कहा कि आई आई एम यू एन  का सफल आयोजन हमारे विद्यालय में तीसरी बार किया गया है।


अन्य पोस्ट