कारोबार

स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण देने बालकोनगर में सडक़ चौड़ीकरण, स्टेडियम पुर्ननिर्माण और जुबली पार्क सौंदर्यीकरण
23-Nov-2025 5:26 PM
स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण देने बालकोनगर में सडक़ चौड़ीकरण, स्टेडियम पुर्ननिर्माण और जुबली पार्क सौंदर्यीकरण

बालकोनगर, 23 नवंबर।  भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने बताया कि बालकोनगर में विभिन्न सडक़ों का चौड़ीकरण, स्टेडियम पुर्ननिर्माण, जुबली पार्क (सिविक में स्थित) के सौंदर्यीकरण एवं विभिन्न विकास के कार्य तेजी से किये जा रहे हैं। इसका उद्देश्य स्थानीय समुदाय को स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराना है, जिससे नागरिकों के दैनिक जीवन की गुणवत्ता में सकारात्मक परिवर्तन आए।

बालको ने बताया कि समुदाय के समग्र कल्याण, स्वस्थ जीवनशैली और हरित वातावरण को बढ़ावा देने की दिशा में निरंतर प्रतिबद्ध है। सडक़ों का चौड़ीकरण और फुटपाथ निर्माण कंपनी द्वारा बालकोनगर में सडक़ों के चौड़ीकरण और फुटपाथ निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है।

बालको ने बताया कि इसका उद्देश्य स्थानीय यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना और पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित व सुविधाजनक मार्ग उपलब्ध कराना है। चौड़ी सडक़ों से वाहनों की आवाजाही अधिक व्यवस्थित होगी। वहीं, नए फुटपाथ बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं और दैनिक आवागमन करने वालों के लिए सुरक्षित रास्ता सुनिश्चित करेंगे।  चौड़ी सडक़ें, स्वच्छ फुटपाथ और किनारों पर हरियाली का विकास बालकोनगर को अधिक आकर्षक बनाएगा यह विकास कार्य स्थानीय नागरिकों के जीवन को अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

बालको ने बताया कि अंबेडकर स्टेडियम से युवाओं के खेल को मिलेगा बढ़ाव* अंबेडकर स्टेडियम में चल रहा मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण कार्य बालकोनगर के खिलाडिय़ों और स्थानीय समुदाय के लिए बेहद जरूरी था। स्टेडियम की संरचना, ग्राउंड कंडीशन और अन्य खेल सुविधाओं में किए जा रहे सुधारों से यह परिसर पहले से अधिक सुरक्षित, आकर्षक और उपयोगी बन जाएगा।


अन्य पोस्ट