कारोबार

कॉस्मो दीवाज की पहल ईच वन वेक्सिनेट वन तहत अनेकों की सर्वाइकल कैंसर जांच
23-Nov-2025 5:32 PM
कॉस्मो दीवाज की पहल ईच वन वेक्सिनेट वन तहत अनेकों की सर्वाइकल कैंसर जांच

हेरिटेज हॉस्पिटल के सहयोग से जागरूकता के साथ टीकाकरण और पैप स्मीयर परीक्षण

रायपुर, 23 नवंबर। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो दीवाज  और हेरिटेज हॉस्पिटल ने बताया कि कॉस्मो दीवाज की पहल एवं हेरिटेज हॉस्पिटल द्वारा ईच वन वेक्सिनेट वन सर्वाइकल कैंसर रोकथाम कैंप का सफल आयोजन 22 नवम्बर को हेरिटेज हॉस्पिटल कचना रायपुर में किया गया।

दीवाज  और हॉस्पिटल ने बताया कि यह कार्यक्रम सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता एवं उसकी रोकथाम के लिए आयोजित किया गया।  जिसमें काफी लोगों को टीकाकरण का लाभ मिला एवं पैप स्मीयर परीक्षण द्वारा सर्वाइकल कैंसर की जांच की गयी।

दीवाज और हॉस्पिटल ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष डॉ. गीता अग्रवाल, डॉ. रुचि रूपरेला, सभापति अंकिता फरमानिया, सचिव अस्मित मक्कड़ रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो दिवास एवं डॉ. किशोर झा (संचालक) एवं डॉ. संजय पांडे (सचिव) हेरिटेज हॉस्पिटल का विशेष सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट