कारोबार

सीओपीडी और अन्य श्वसन संबंधी बीमारियों पर जागरूकता बढ़ाने फेफड़ों की नि:शुल्क जांच
20-Nov-2025 2:34 PM
सीओपीडी और अन्य श्वसन संबंधी बीमारियों पर जागरूकता बढ़ाने फेफड़ों की नि:शुल्क जांच

रामकृष्ण केयर में 31 जनवरी तक शिविर

रायपुर, 20 नवंबर। विश्व सीओपीडी दिवस के अवसर पर, रामकृष्ण केयर अस्पताल ने एक नि:शुल्क फेफड़ों की जाँच शिविर की घोषणा की है जिसका उद्देश्य क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) और अन्य श्वसन संबंधी बीमारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।  बढ़ते प्रदूषण स्तर, धूम्रपान की आदतों और संक्रमण के बाद की जटिलताओं को देखते हुए, यह पहल नागरिकों को फेफड़ों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और समय पर चिकित्सा जांच कराने के लिए प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है।

हॉस्पिटल ने बताया कि यह नि:शुल्क फेफड़ों की जाँच शिविर 19 नवंबर से 31 जनवरी 2025 तक रामकृष्ण केयर अस्पताल, रायपुर में आयोजित किया जाएगा। इस सामुदायिक पहल के तहत, अस्पताल एक नि:शुल्क पल्मोनरी स्क्रीनिंग पैकेज प्रदान कर रहा है, जिसमें पल्मोनोलॉजिस्ट परामर्श, पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (पीएफटी), 6 मिनट वॉक टेस्ट, चेस्ट एक्स-रे और शामिल हैं। फिजियोथेरेपिस्ट परामर्श। इसके अलावा, जिन रोगियों को आगे के मूल्यांकन की आवश्यकता है, वे परामर्श विशेषज्ञ की सलाह पर 50 प्रतिशत छूट पर छाती का सीटी स्कैन करवा सकते हैं।

 

वरिष्ठ पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. सुशील जैन ने बताया कि प्रारंभिक जाँच के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा, सांस संबंधी बीमारियाँ अक्सर चुपचाप बढ़ती हैं। कई लोग लगातार खांसी, साँस फूलना या थकान को सामान्य समस्या मान लेते हैं। हालाँकि, ये फेफड़ों की कमज़ोरी के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। समय पर जाँच से सीओपीडी, अस्थमा या फाइब्रोसिस जैसी बीमारियों का शुरुआती चरणों में पता लगाने में मदद मिलती है, जिससे ज़्यादा प्रभावी इलाज संभव होता है और दीर्घकालिक जटिलताओं को रोका जा सकता है।

वरिष्ठ पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. गिरीश कुमार अग्रवाल ने बताया किसर्दियों में तापमान में गिरावट और बढ़ते प्रदूषण के कारण, पहले से मौजूद फेफड़ों की समस्याओं वाले लोगों में बीमारी के फिर से उभरने का ख़तरा बहुत ज़्यादा होता है। इससे फेफड़ों की नियमित निगरानी और भी ज़रूरी हो जाती है। हमारा मुफ़्त जाँच शिविर लोगों को लक्षणों के बिगडऩे का इंतज़ार करने के बजाय, सही समय पर जाँच करवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए है।

प्रबंध एवं चिकित्सा निदेशक डॉ. संदीप दवे ने बताया कि रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल्स में, हमारा ध्यान निवारक स्वास्थ्य सेवा पर केंद्रित है। यह नि:शुल्क फेफड़ों की जाँच शिविर समुदाय के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुलभ बनाने के हमारे निरंतर प्रयास का हिस्सा है। शीघ्र निदान न केवल रोगी के परिणामों में सुधार करता है, बल्कि श्वसन रोगों के समग्र बोझ को भी कम करता है। हम नागरिकों—विशेषकर धूम्रपान करने वालों, बुजुर्गों और प्रदूषण के संपर्क में आने वाले लोगों को—इस पहल का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल्स में नि:शुल्क फेफड़ों की जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा और यह सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए खुला है। मरीज़ों को प्रतीक्षा समय से बचने के लिए पहले से अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।


अन्य पोस्ट