कारोबार
रायपुर, 20 नवंबर। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी, छ.ग. इकाई के चेयरमेन जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, अध्यक्ष परमानंद जैन, महामंत्री सुरिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, राम मंधान, वासु मखीजा, भरत जैन, राकेश ओचवानी, शंकर बजाज एवं ने संयुक्त रूप से बताया कि कैट के प्रदेश कार्यालय में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक सतीश कुमार का कैट छत्तीसगढ द्वारा प्रदेश कार्यालय में पुष्पगुच्छ एवं शाल देकर स्वागत किया गया एवं सतीश कुमार की अध्यक्षता में कैट एवं स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों की बैठक हुई।
कैट ने बताया कि देशभर में स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत की अलख जगाने हेतु कैट और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वाधान में निकाली जा रही स्वदेशी संकल्प यात्रा 27 नवंबर को छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव से प्रदेश में प्रवेश करेगी। यात्रा उसी दिन राजनांदगाँव से भिलाई तक भव्य स्वागत एवं जनसंपर्क कार्यक्रमों के साथ आगे बढ़ेगी।
स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक श्री सतीश कुमार ने कैट के प्रदेश कार्यालय पहुँचकर सभी तैयारियों और स्वागत कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्री पारवानी एवं श्री पटेल ने बताया कि 28 नवंबर को राजधानी रायपुर में विभिन्न व्यापारिक संगठन संयुक्त रूप से इस ऐतिहासिक यात्रा का भव्य स्वागत करेंगे, जहाँ व्यापारियों, उपभोक्ताओं, किसानों, युवाओं और आम नागरिकों को स्वदेशी, स्थानीय उत्पादों और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में जागरूक किया जाएगा। यह यात्रा पूरे छत्तीसगढ़ में 2500 किमी से अधिक की दूरी तय करेगी और 16 दिसंबर को महाराष्ट्र की ओर प्रस्थान करेगी।
उन्होंने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य -स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता, स्थानीय व्यापार और किसानों को प्रोत्साहन, आर्थिक आत्मनिर्भरता का संदेश, वोकल फॉर लोकल को जन-जन तक पहुँचाना।
उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में जनसभाएँ, व्यापारी संवाद, जागरूकता कार्यक्रम और स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार के माध्यम से यह यात्रा एक बड़े सामाजिक-आर्थिक अभियान का रूप लेगी। कैट एवं स्वदेशी जागरण मंच छत्तीसगढ़ के सभी व्यापारिक संगठनों, किसानों, युवाओं और नागरिकों से आग्रह करता है कि वे इस राष्ट्रीय आंदोलन का हिस्सा बनकर स्वदेशी के संकल्प को सशक्त करें। स्वदेशी संकल्प यात्रा- आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ता मजबूत कदम उपरोक्त बैठक में कैट, युवा कैट एवं महिला कैट के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


