कारोबार
जियो ने अपग्रेड किया एआई ऑफर, अनलिमिटेड 5जी यूजर्स को अब जेमिनी-3 सब्सक्रिप्शन मुफ्त
20-Nov-2025 2:33 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 20 नवंबर। जियो ने बताया कि सभी अनलिमिटेड 5जी यूज़र्स को 18 महीने तक फ्री मिलेगा Gemini Pro Plan ऑफर की मार्किट वैल्यू 35,100 है गूगल का नवीनतम जेमिनी 3 मॉडल ऑफर में शामिल माय जियो ऐप परClaim Now के जरिए तुरंत एक्टिवेशन, ऑफर 19 नवंबर 2025 से लागू जियो ने अपने ्रढ्ढ ऑफर में बड़ा अपडेट किया है।
जियो ने बताया कि इससे यूजर्स को और भी शानदार एआई का अनुभव मिलेगा। पहले यह ऑफर केवल युवा ग्राहकों तक ही सीमित था, लेकिन अब कंपनी ने इसे पूरे अनलिमिटेड 5जी यूजऱ बेस तक बढ़ा दिया है। इसके साथ जियो ने एडवांस तकनीक को हर भारतीय के हाथों में पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। यह सुविधा 19 नवंबर 2025 से सभी को उपलब्ध है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


