कारोबार

साय को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस कार्यक्रम का न्यौता, प्रदेश की खेल-गतिविधियों पर चर्चा
20-Jun-2025 2:31 PM
साय को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस कार्यक्रम का न्यौता, प्रदेश की खेल-गतिविधियों पर चर्चा

रायपुर, 20 जून। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. विक्रम सिंह सिसोदिया ने बताया कि पदाधिकारियों ने राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय , अध्यक्ष छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ से मुलाकात कर 23 जून अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस हेतु उन्हें आमंत्रित किया व उन्हें कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी इसके साथ ही राज्य में खेलो की गतिविधियों पर चर्चा की।

 

श्री सिसोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री से विस्तार से चर्चा कर उन्हें बताया की राज्य में कोचेस के द्वारा खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग दी जा रही है व विस्तृत रूपरेखा ओलंपिक संघ के द्वारा बनाई जाएगी जिस से आगामी राष्ट्रीय खेलो में राज्य के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन और बेहतर हो । मुलाकात के दौरान श्री सुनील रामदास अग्रवाल, उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ, डॉ. विक्रम सिंह सिसोदिया, महासचिव छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ, श्री महेश गागड़ा, पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ वॉलीबाल एसोसिएशन, श्री प्रशांत सिंह रघुवंशी, सहसचिव छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ, मौजूद थे।


अन्य पोस्ट