कारोबार

रायपुर, 3 मई। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज ने बताया कि प्रति वर्ष ग्रीष्म कॉलीन माह में महिलाओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मैक सॉलिटियर का आयोजन किया जाता है। जिसमें 18 वर्ष व उससे अधिक वर्ष कि महिलाएं इस कार्यक्रम से जुडक़र अलग- अलग विधाओं में परांगत होकर रोजगार के अवसर की तलाश करती है।
कॉलेज ने बताया किमैक सॉलिटियर के सम्पूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन चेयरमेन श्री रमेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस सत्र भी अधिकतर महिलाएॅँ मैक सॉलिटियर में नामांकित होकर लाभ प्राप्त कर रही है। रोजाना महिलाओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए जुम्बा क्लासेस करायी जाती हैं, साथ ही अन्य कार्यक्रम में कूकिंग एवं आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट, ई-कॉर्ड मेंकिग, योगा का आयोजन किया गया।
कॉलेज ने बताया कि ऑर्ट एण्ड क्राफ्ट के अंतर्गत प्रशिक्षक निवेदिता पण्डा ने ओरिगामी, पेपर क्विलिंग, ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग, टेऊंडी आर्टवर्क बेसिक स्केसिचंग, वाटर कलर या एक्रेलिक पेंटिग के बेसिक जानकारी दी। योगा प्रशिक्षक कीर्ति साहू ने योगा में विभिन्न मुद्रा जिसमें आसन, मुद्राएं, प्राणायाम, धारण, प्रत्याहार की विस्तृत जानकारी दी गई। गौरव नवानी ने ई-कॉर्ड मेकिंग के माध्यम से ‘इलेक्ट्रॅानिक कार्ड‘ के महत्व को समझाया तथा डिजिटल स्वरूप के विभिन्न पहलुओं से रूबरू कराया।
कॉलेज ने बताया कि कूकिंग शेक के अंतर्गत प्रशिक्षक महक लालवानी ने फ्रूट शेक, मिल्क शेक, स्मूदीज, चॉकलेट, ओरीओ शेक सिखाया साथ ही किचन से जुड़ी छोटी-छोटी बारीकियों से अवगत कराई। मैक सॉलिटियर से जुडक़र महिलाएं लाभ प्राप्त कर रहे है आगामी दिनों में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें मेकअप, साइबर क्राइम, हेयर स्टाइल, डिजिटल मार्केटिंग, पर्सनालिटी डेवलेपमेंट, फैशन डिजाईन एवं सोशल मीडिया प्रमुख है।
कॉलेज ने बताया कि इस ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कक्षाएं जिसे मैक सॉलिटियर के नाम से भी जाना जाता है जिसमे महिलाओं के सशक्तिकरण और विकास को सर्वोपरि माना जाता है। जिसमें किसी भी पृष्ठभूमि से जुड़ी कोई भी महिलाएं लाभ प्राप्त कर सकती है।