कारोबार

दिव्य चातुर्मास समिति द्वारा कमल चंद्र भांजदेव का सम्मान
22-Aug-2022 1:27 PM
दिव्य चातुर्मास समिति द्वारा कमल चंद्र भांजदेव का सम्मान

रायपुर, 22 अगस्त। बस्तर महाराजा कमल चंद भांजदेव का सम्मान चातुर्मास समिति के अध्यक्ष तिर्लोक चंद बरडिया द्वारा किया गया। जसराज मदनाबाई बरडिया परिवार और कार्यकम के दौरान कमलचंद भांजदेव ने राष्ट्र संत ललित प्रभ जी, शांतिप्रिय मा सा से आशीर्वाद लिया।


अन्य पोस्ट