कारोबार
कांकेर, 17 अगस्त। 15 अगस्त 1947 का दिन हमारे देश के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा गया है क्योंकि इस दिन शताब्दियों की दासता के बाद भारत में स्वतंत्रता का मंगल प्रभात हुआ।
जे पी इंटरनेशनल स्कूल में 76 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह बडी धूम-धाम से मनाया गया। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस विशेष महत्व रखता है क्योंकि इस स्वतंत्रता दिवस को हमने आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया है।
छात्र सैनिकों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सूबेदार समीर दत्ता ने ध्वजारोहण किया इस दौरान विशिष्ट अतिथि हवलदार शशि भूषण सिंह एवं अन्य सम्मानीय अतिथि विशेष तौर पर मौजूद थे।
कक्षा 12 वीं की छात्रा दीक्षिता सिंह ने जोशीले भाषण के साथ देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, संस्था प्राचार्य, उप-प्राचार्य, शिक्षकों एवं समस्त विद्यार्थियों का स्वागत कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात प्राईमरी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा अतिथि देवो भव: की भावना के साथ संगीत विभाग के मार्गदर्शन में स्वागत गीत स्वागतम- सुस्वागतम के माध्यम से समस्त अतिथियों का अभिनंदन एवं आभार प्रकट किया।
कक्षा 12 वीं की छात्रा स्वीकृति प्रधान, कक्षा 11 वीं के छात्र दुर्गेश कोडोपी एवं कक्षा चौथी की छात्रा खुशी चौपड़ा ने जोशीले भाषण के साथ स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान एवं स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
नृत्य विभाग की शिक्षिका सुश्री बरखा कुँवर के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं के विभिन्न समूहों ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी जिसने सबका मन मोह लिया।
तत्पश्चात संगीत विभाग अध्यक्ष श्री अरविन कुमार के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं के विभिन्न समूहों ने सामूहिक रूप से देशभक्ति गीत सारे जँहा से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा, ऐ मेरे वतन के लोगों एवं माँ तुझे सलाम की बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी गई।
इस प्रकार विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिससे पूरा वातावरण तालियों की गडग़ड़ाहट और देशभक्ति के नारों से गुंजायमान हो उठा।
मुख्य अतिथि सूबेदार समीर दत्ता ने विद्यार्थियों को आजादी के समय की यादों को ताजा करते हुए बताया कि यह दिन देश के उन वीरों की गौरव गाथा और बलिदान का प्रतीक है जिन्होंने अंग्रेजों के दमन से देश को आजाद कराने में अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया था। इस प्रकार यह दिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है। समारोह में उपस्थित अन्य अतिथिगणों ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए विद्यार्थियों को उनके जीवन से सीख लेने के लिए प्रेरित किया और विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
संस्था प्राचार्य श्री रितेश चौबे ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक दिन विशेष नहीं अपितु देश के उन असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति हमारे सम्मान को प्रदर्शित करने का माध्यम भी है जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपना सर्वस्व त्याग दिया था। ये दिन राष्ट्र के प्रति अपनी एकजुटता और निष्ठा दिखाने का दिन भी है, साथ ही ये पावन अवसर युवा पीढ़ी को राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित करता है।
इस समस्त कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन शिक्षिका कुमारी करिश्मा परवीन एवं कुमारी कुश्मिता देवी के मार्गदर्शन में कक्षा 12 वीं की छात्रा तृप्ति कोर्रम और कक्षा 11 वीं के छात्र ऋषि ठाकुर द्वारा किया गया। समारोह के अंत में वरिष्ठ शिक्षिका कोमल राय भौमिक के मार्गदर्शन में कक्षा 12 वीं के छात्र साहिल रहमान ने कार्यक्रम में शामिल समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।


