कारोबार

कलिंगा विवि में माइक्रोबियल एवं बायोकेमिकल तकनीक हैंड्स ऑन वर्कशॉप का सफल आयोजन
25-Apr-2022 2:33 PM
कलिंगा विवि में माइक्रोबियल एवं बायोकेमिकल तकनीक हैंड्स ऑन वर्कशॉप का सफल आयोजन

रायपुर, 25 अप्रैल। कलिंगा विश्वविद्यालय के वनस्पति और प्राणी विज्ञान विभाग द्वारा संयुक्त रूप से माइक्रोबियल एवं बायोकेमिकल तकनीक का प्रशिक्षण 18-19 अप्रैल को दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. श्रीधर के उद्बोधन से हुई। डॉ. आर. श्रीधर ने बताया कि बढ़ती चिकित्सकीय चुनौतियों और नई-नई बीमारियों के उद्भव की वजह से आज वर्तमान में एंटी माइक्रोबियल तकनीक पर काम करना जरूरी हो गया है। इसी तरीके से कैंसर जैसी बीमारियों के ऊपर और भी रिसर्च की आवश्यकता है ताकि किसी भी अवस्था में कैंसर को उपचारित किया जा सके। तत्पश्चात तकनीकी सत्र की शुरुआत डॉ. योगेश पटेल, सुक्ष्म जीव विज्ञान विभाग सरदार कृषि नगर कृषि विश्वविद्यालय दांतीवाडा गुजरात के व्याख्यान से हुई।
 
डॉ. पटेल ने चर्चा करते हुये व्याख्यान में बताया कि एंटीबायोटिक के अत्यधिक और सही डोज में न लेने से माइकोब प्रतिरोधक क्षमता प्राप्त कर रहे है संभव है कि आने वाले समय में मौजूद एंटीबायोटिक काम न करे। उन्होंने किसी एकक ड्रग अणुओं के बजाय मल्टी मॉलिक्यूल कटेनिंग ड्रग की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि मौजूदा दौर में वैज्ञानिक पादपों से प्राप्त निष्कर्ष का उपयोग एंटीबायोटिक के तौर पर करके देख रहे है। व्याख्यान के पश्चात एंटीबैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबियल एक्टिविटी का प्रशिक्षण दिया गया इसके अलावा हैवी मेटल की ओलिगो डायनामिक एक्टिविटी का टेस्ट भी बच्चो को कराया गया। तकनीकी अध्ययन के दूसरे सत्र में एमाइलेज, जिलेटिनेज, कैसीनेज एक्टिविटी प्रदर्शित करने वाले माइकोब की स्क्रीनिंग की गई।
 
तकनीकी के दूसरे दिन डॉ. गौरव दुबे, असिस्टेट रिसर्च साइंटिस्ट, सरदार कुशीनगर कृषि विश्वविद्यालय दांतीवाडा गुजरात ने एंटीबॉडी रिएक्टिविटी के बारे में बच्चों को बताया व उसका प्रायोगिक परीक्षण भी बच्चों को दिया उसके पश्चात एसडीएस पेज इलेक्ट्रोफोरेसिस का प्रशिक्षण भी बच्चों को दिया गया। अंतिम तकनीकी सत्र में डॉ. गौरव दवे में एंटीबायोटिक और एंटीकैंसर • एक्टिविटी को मूंग की दाल, प्याज की मदद से करके दिखाया और बताया कि किस तरीके से सीमित संसाधन के साथ आप हाई ओरिएंटल रिसर्च कर सकते है। कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक कुमार पांडेय ने आये हुए अतिथि विद्वानों को धन्यवाद स्थापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज सिंह आयोजक सचिव ने किया।
 
बायोटेक विभाग की सहायक प्राध्यापक सुश्री निराली बुद्ध भाटी और डॉ. रामस्वरूप सैनी के निर्देशन में बच्चों ने प्रायोगिक कार्यक्रम सम्पन्न किया। अंत में श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय ने फार्मेसी विभाग के प्रधानाचार्य डॉ. संदीप तिवारी और श्री सुदीप मंडल को कार्यक्रम को सफल बनाने में अभूतपूर्व योगदान के लिये विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया ।

अन्य पोस्ट