कारोबार
फिट इंडिया क्विज में कृष्णा पब्लिक स्कूल स्टेट विजेता, नेशनल में चयन
16-Mar-2022 12:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 16 मार्च। कृष्णा पब्लिक स्कूल डुंडा रायपुर की टीम में चयनित 2 विद्यार्थियों इशांत तलरेजा एवं मनन सेठिया ने फिट इंडिया क्विज के स्टेट फाइनल में छत्तीसगढ़ की एकमात्र टीम एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल किया। इस क्विज में पूरे भारत से प्रारंभिक दौर में 13,502 स्कूलों के 36,299 छात्रों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं सीबीएसई के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई। यह एक ऐसा राष्ट्रीय प्लेटफार्म है जिसमें स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों को फिटनेस एवं स्पोर्ट्स से संबंधित ज्ञान का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया जाता है।
इस प्रतियोगिता में इशांत तलरेजा एवं मनन सेठिया ने प्रिलिमनरी राउंड (जिसे नेशनल टैलेंट एजेंसी ने आयोजित कराया था) पार करने के बाद, स्टेट सेमीफाइनल एवं फाइनल राउंड में अपना पहला स्थान हासिल किया। विभिन्न प्रश्न पूछे गए जो भारतीय खेल इतिहास, पारंपरिक खेल, योग,ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, खेलो इंडिया गेम्स एवं अन्य लोकप्रिय खेलों पर आधारित था। इन विषयों पर आधारित प्रत्येक प्रश्न का बखूबी उत्तर देकर प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा, विलक्षणता एवं बुद्धिमता का परिचय देते हुए छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान अर्जित किया।
इसके अंतर्गत विद्यालय को पुरस्कृत राशि के रूप में ढाई लाख रुपए एवं दोनों विजेताओं को रुपए 25000 संयुक्त रूप से प्रदान किया जढ्ढयेगा। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन संपन्न हुई। इस टीम का चयन नेशनल राउंड के लिए हुआ जो तीन चरणों क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल एवं फाइनल में आयोजित की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


