कारोबार

अखिल भारतीय सिपेट प्रवेश 2022 में डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश
14-Mar-2022 11:37 AM
अखिल भारतीय सिपेट प्रवेश 2022 में डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश

रायपुर, 14 मार्च। केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट: आई.पी.टी.) रायपुर रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करने वाला उत्कृष्ट संस्थान है जहां के सभी पाठ्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद  नई दिल्ली के द्वारा मान्यता प्राप्त है।

 सिपेट प्रवेश परीक्षा आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जून है तथा अखिल भारतीय सिपेट प्रवेश परीक्षा दिनांक 19 जून  को आयोजित की जाएगी। पाठ्यक्रमों के प्रारंभ होने की तिथि 1 अगस्त है। प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग में पढ़ाई करने के पश्चात् विद्यार्थी डिजाईन, मोल्ड मेकिंग, प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग, क्वालिटी कंट्रोल एवं टेस्टिंग क्षेत्र के उद्योगों में, सुपरवाइजर एवं टेक्निशियन के पद पर कार्य कर सकते हैं साथ ही अपना स्वरोजगार प्रारंभ कर सकते हैं।

सिपेट से डिप्लोमा करने के उपरांत यदि विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता है तो वह सिपेट में बी टेक (प्लास्टिक इंजीनियरिंग) के द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए भी आवदेन कर सकता है और प्लास्टिक के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकता है।


अन्य पोस्ट