कारोबार

वेदांता एल्युमीनियम में महिलाओं के लिए ब्रेक द बायस एआर कैंपेन, मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में करियर बनाने अपील
12-Mar-2022 1:24 PM
वेदांता एल्युमीनियम में महिलाओं के लिए ब्रेक द बायस एआर कैंपेन, मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में करियर बनाने अपील

रायपुर, 12 मार्च। भारत में एल्यूमीनियम और उसके मूल्यवर्धित उत्पादों के सबसे बड़े उत्पादक वेदांता एल्युमीनियम बिजनेस ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इंस्टाग्राम पर वेदांता ब्रेक दबाया ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेन का उद्देश्य यह संदेश देना है कि छात्राओं और महिला पेशेवरों को विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) उद्योग में सक्रिय रूप से करियर बनाने पर विचार करना चाहिए।
 
अभी इस सेक्टर में लैंगिक विविधता यानी जेंडर डायवर्सिटी सबसे कम है। वेदांता ब्रेकदबायसएआर सेल्फी फिल्टर के जरिये लोग खुद को एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में मैन्यूफैक्चरिंग के पहनावे जैसे हार्ड हैट और सेफ्टी जैकेट में देख सकेंगे। फिल्टर का उपयोग करने के लिए लोगों को वेदांता एल्युमीनियम के इंस्टाग्राम हैंडल पर जाना होगा।
 
वहां फिल्टर सेक्शन पर क्लिक करके फिल्टर आजमा सकते हैं। शाउट आउट टू वीमेन इन मैन्युफैक्चरिंग और ब्रेक दबाया शब्दों के साथ इस एआर कैंपेन में महिलाओं एवं पुरुषों दोनों को फिल्टर आजमाने और महिलाओं को मैन्यूफैक्चरिंग में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी सेल्फी पोस्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

अन्य पोस्ट