कारोबार

51 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह पर बालको में अनेक कार्यक्रम
12-Mar-2022 1:20 PM
51 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह पर बालको में अनेक कार्यक्रम

बालकोनगर, 12 मार्च। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने 51वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए। संयंत्र के एल्यूमिनियम भवन परिसर में आयोजित समारोह में बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री अभिजीत पति ने सुरक्षा ध्वज फहराया।
 
बालको के अधिकारियों, कर्मचारियों और व्यवसाय के भागीदारों ने सुरक्षा शपथ ली। सुरक्षा कार्डिनल नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए संयंत्र की विभिन्न इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों ने सुरक्षा रैली निकाली। इस वर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की थीम है - सुरक्षा संस्कृति के विकास हेतु युवाओं को करें प्रोत्साहित।
 
सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ''सेफ्टी थॉन-रन फॉर सेफ्टी आयोजित किया गया जिसकी शुरुआत श्री पति ने हरी झंडी दिखाकर की। बड़ी संख्या में बालको अधिकारियों, कर्मचारियों, व्यवसाय के भागीदारों और उनके परिवारजनों ने आयोजन में हिस्सा लिया।
 
श्री पति ने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सुरक्षित कार्य शैली के पालन की दिशा में बालको परिवार के सदस्यों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि शून्य क्षति के दर्शन के अनुरूप कार्यस्थल को पूर्णत: सुरक्षित बनाने की दिशा में बालको निरंतर कार्यरत है। इसके लिए प्रत्येक कर्मचारी के सशक्तिकरण पर ध्यान दिया गया है ताकि वह कार्यस्थल पर किसी भी असुरक्षित गतिविधि को रोकने में अपना योगदान सुनिश्चित कर सके। 

अन्य पोस्ट