कारोबार
अपरिष्कृत हीरों की नीलामी में किया एनएमडीसी ने शानदार प्रदर्शन-देब
11-Mar-2022 1:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हैदराबाद, 11 मार्च। सुमित देब, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएमडीसी ने कहा कि एनएमडीसी ने मध्यप्रदेश के पन्ना में स्थित अपनी हीरा खान से उत्पादित अपरिष्कृत हीरों की नीलामी का आयोजन किया। ई-नीलामी में सूरत, मुंबई और पन्ना के हीरा व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। नीलामी में दिसंबर 2020 से पूर्व उत्पादन किए गए लगभग 8337 कैरेट अपरिष्कृत हीरों को नीलामी के लिए रखा गया । हीरो की लगभग शत-प्रतिशत मात्रा की बिक्री योग्य बोली लगी।
श्री देब ने बताया कि एनएमडीसी की मजगमा, पन्ना स्थित हीरा खनन परियोजना भारत की एकमात्र मशीनी कृत हीरा खान है। परियोजना में अयस्क प्रसंस्करण की सुविधा है एवं साथ ही हीरों को पृथक करने के लिए भारी मीडिया सेपरेशन यूनिट, एक्सरे सार्टर और उत्पन्न टेलिंग के लिए निपटान की प्रणाली भी है।
श्री देब ने बताया कि एनएमडीसी पिछले लगभग 6 दशकों से खनन के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। अपनी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी तथा अतुल्य अनुभव के साथ कंपनी राष्ट्र के लिए उत्पादन क्षमता में वृद्धि के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा संतुलन तथा अपनी खानों के आसपास रहने वाले लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


