कारोबार
ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को बल देते लघु, सूक्ष्म, उद्योग एवं शहरी विकास के साथ संतुलित बजट
11-Mar-2022 1:29 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रूरल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से शहरों तक फैलेगा कारोबार, चाइनीज प्रभाव होगा कम, गांव बनेंगे आत्मनिर्भर-पारवानी
रायपुर, 11 मार्च। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ का बजट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत बजट आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देता है।
श्री पारवानी ने बताया कि हमारी बहुप्रतीक्षित मांग थी कि ग्रामीण क्षेत्रों को रूरल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाए। हमने लगातार मांग की थी कि चाहे होली हो या दिवाली या अन्य त्योहारी सीजन में चाइना से आयात होने वाले सामानों के बजाय गांवों में ऐसे कॉरिडोर विकसित किए जाएं जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बना सके।
श्री पारवानी ने बताया कि इस दिशा में सरकार ने बजट में बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी इंडस्ट्रियल पार्क से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। इसका असर शहरों के बाजार तक पड़ेगा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हुए सूक्ष्म-आर्थिक स्तर पर सभी समावेशी कल्याण पर ध्यान केंद्रित करते हुए लाया गया है। इस बजट में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को भी बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है। जिससे छत्तीसगढ़ में लुप्त होते कई उद्योग नवीन ऊर्जा के साथ प्रतिस्पर्धा में बने रहेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


