कारोबार
सीबीएसई हेरिटेज इंडिया क्विज में जेपी इंटरनेशनल की भागीदारी
08-Mar-2022 1:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कांकेर, 8 मार्च। सीबीएसई ने देश भर के संबद्ध स्कूलों के लिए प्रतिवर्ष की भांति आजादी का अमृत महोत्सव के अविस्मरणीय काल में हेरिटेज इंडिया क्विज का आयोजन किया। जिसमें नगर की अग्रणी संस्था जेपी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने संस्था की सामाजिक विज्ञान शिक्षिका स्वाति कुमारी के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों के तौर पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जेपी इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा छठवीं से बारहवीं के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस वर्ष हेरिटेज इंडिया क्विज का विषय भारत का स्वतंत्रता संग्राम रखा गया। यह क्विज 28 जनवरी से 28 फरवरी 2021 तक वर्चुअल तौर पर आयोजित की गई।
इस क्विज प्रतियोगिता में भारत का स्वतंत्रता संग्राम, योग और मार्शल आर्ट, ऐतिहासिक स्मारक, भारतीय शास्त्रीय / लोक नृत्य, भारतीय शास्त्रीय / लोक संगीत, चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प, भारतीय शास्त्र और पारिस्थितिक विरासत इत्यादि से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए थे जिसमे विद्यालय के छात्र छात्राओं बखूबी प्रदर्शन किया तथा विद्यालय एवं कांकेर जिले का मान बढ़ाया। इस खास उपलब्धि के लिए समस्त प्रतिभागी छात्र छात्राओं को विद्यालय के चेयरमैन श्री प्रताप राय गिदवानी, निदेशक शंकर गिदवानी, शैक्षणिक सलाहकार श्री गोविन्द मुदलियार, प्राचार्य, उप प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


