कारोबार

छत्तीसगढ़ युवा चेम्बर की प्रथम बैठक
27-Feb-2022 1:03 PM
छत्तीसगढ़ युवा चेम्बर की प्रथम बैठक

रायपुर, 27 फरवरी। युवा चेम्बर की प्रथम बैठक आज दिनांक 25 फरवरी 2022 को शाम 4 बजे चेम्बर कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में युवा चेम्बर की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने आपसी परिचय दिया। युवा चेम्बर प्रभारी जय ननवानी, नीलेश मूंधड़ा, वैभव सिंहदेव ने बताया कि युवा चेम्बर की प्रथम कार्यकारिणी की प्रथम बैठक कोविड की वजह से नहीं हो पाई थी जो आज आहूत हुई। युवा चेम्बर महामंत्री कांति पटेल ने युवा चेम्बर के नवनियुक्त पदाधिकारियों को चेम्बर के इतिहास से अवगत कराते हुए चेम्बर की उपलब्धियों की जानकारी दी।
 
उद्बोधन की कड़ी में युवा चेम्बर सह प्रभारी नीलेश मूंधड़ा द्वारा चेम्बर की कार्यशैली तथा विभिन्न जोनों में कार्य का विभाजन कर जिम्मेदारियां दी गई। शंकर बजाज ने बताया कि वर्तमान में जीएसटी कंप्लायंस, ई-कॉमर्स तथा आनलाइन व्यापार अब ज्यादातर युवा व्यवसाय कर रहे हैं उन युवाओं की समस्याओं को चेम्बर के माध्यम से सुलझाया जाना चाहिये।

अन्य पोस्ट