कारोबार
प्रतिष्ठित सारडा ग्रुप का श्रीराम बिजनेस पार्क ग्लोबल बिजनेस के लिए नया पता, मल्टीलेवल कमर्शियल व प्लाट की बुकिंग शुरू
25-Feb-2022 12:56 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 25 फरवरी। देश के मेट्रो सिटी की तर्ज पर ग्लोबल बिजनेस के लिए अब राजधानी रायपुर में कह सकते हैं नया पता है-श्रीराम बिजनेस पार्क। विधानसभा रोड पर एमजीएम आई हॉस्पिटल के सामने यह छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा अत्याधुनिक बिजनेस पार्क होगा जहां पर 108 एकड़ के वृहद एरिया में कमर्शियल प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है इसमें 33 एकड़ में मल्टीलेवल शॉप्स और उसी से जुड़ा हुआ 17 एकड़ में कमर्शियल प्लॉट है। खास बात यह है कि इसके आसपास काफी सारे रेसिडेंशियल टाउनशिप एवं कालोनियां हैं, मतलब लोगों की जरूरतों के लिए एक बेहतर विकल्प उन्हे मिलेगा।
मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर भीतरी हिस्से तक हरियाली भरा सुकून, शानदार चौड़ी सड़कें, कवर्ड कैम्पस, विशाल पार्किंग के बीच मल्टीलेवल शॉप्स व कमर्शियल प्लॉट्स की बुकिंग ली जा रही है। विभिन्न ट्रेड की नामी गिरामी कंपनियां व उनके डीलर यहां शॉप्स बुकिंग करा रहे हैं, मतलब आने वाले कल में यहां राजधानी का सबसे बड़ा बिजनेस हब देखने को मिलेगा, जहां पर लगभग 400 शॉप्स एक ही जगह पर मौजूद होंगे। श्रीराम बिजनेस पार्क को प्रमोट कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त सारडा ग्रुप, जिनकी एक विश्वसनीय साख हैं।
श्रीराम बिजनेस पार्क के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए साईनाथ रियलिटी के डायरेक्टर दीपक हरिराम ने बताया कि सारडा ग्रुप का यह प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा कमर्शियल प्रोजेक्ट होगा जहां 108 एकड़ में से 33 एकड़ में कमर्शियल शॉप्स कुल 16 ब्लाक में बन रहे हैं एवं 17 एकड़ में पूरी तरह से विकसित कमर्शियल प्लॉट्स हैं। मल्टीलेवल शॉप्स का बिल्ट अप एरिया 3240 वर्ग फीट का और कमर्शियल प्लॉट का साइज 1000 से लेकर 3000 वर्ग फीट तक का है। इस प्रोजेक्ट की खूबसूरती का अंदाजा आपको प्रवेश करते ही मुख्य द्वार पर लग जायेगा। एक बड़ा एरिया केवल प्लांटेशन के साथ खाली रखा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


