कारोबार

अविनाश आशियाना में रविवार शाम, मौज-मस्ती और फंताक्षरी के नाम
24-Feb-2022 12:47 PM
अविनाश आशियाना में रविवार शाम, मौज-मस्ती और फंताक्षरी के नाम

रायपुर,, 24 फरवरी। अविनाश ग्रुप द्वारा आशियाना सोसाइटी के सदस्यों के लिए फंताक्षरी आयोजन किया गया था। जिसमें संगीत के साथ अनेक मनोरंजक कार्यक्रम भी शामिल थे। सोसाइटी के सदस्यों ने इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं गीतों के माध्यम से सभी ने अंताक्षरी का शानदार समां बांधे रखा। बड़ों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने न केवल विभिन्न खेलों में भाग लिया अपितु सभी ने इस मनोरंजक कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।
 
इस एक दिवसीय कार्यक्रम में अनेक प्रकार के मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिसके बाद विजेता टीमों व सदस्यों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। विनर टीम बनी मिश्रास ग्रुप में कुलदीप मिश्रा, कल्पना मिश्रा, प्रतिमा मिश्रा, अमित मिश्रा और अभिलिप्सा शामिल थे। वहीं फस्र्ट रनर अपर ही द रॉयल क्वीन में दिव्या सक्सेना, रेखा कौशिक, सुप्रिया सिंह, पूजा सिंह एवं सेकंड रनरअप रही अभिनव रॉक्स में उमाशंकर तिवारी, वीरेंद्र मिश्रा, गौरव शर्मा, अभिषेक चौबे, और दीपक सिंह शामिल थे।
 
बता दें, अविनाश ग्रुप अपनी सोसाइटी के सदस्यों के लिए ऐसे मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। जिससे पूरा परिवार एक साथ इंजॉय कर सके और आनंददायक समय व्यतीत कर सके। अविनाश आशियाना में आप अपने बजट अनुसार अपार्टमेंट खरीद सकते हैं। यह शहर के बीच स्थित होने के कारण आपको स्कूल, अस्पताल, मार्केट जैसे सारी सुविधाएँ अपने आस-पास मिल जाती है। यह आधुनिक जीवन शैली युक्त सुरक्षित परिवेश में मौजूद है।

अन्य पोस्ट