कारोबार
रायपुर, 22 फरवरी। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी संजय चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया।
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने कहा कि व्यापारी संवाद राष्ट्रीय अभियान के तहत रायपुर मिल मशीनरी मर्चेन्ट एसोसियेशन, हार्डवेयर पेण्ट्स एण्ड़ सेनेटरी वेयर संघ, छत्तीसगढ़ कृषि उपकरण एण्ड़ ट्राली निर्माता संघ एंव छत्तीसगढ़ चाय व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात किया। एसोसियेशनो के पदाधिकारियों ने व्यापार में आ रही समस्याओं से टीम कैट को अवगत कराया। जो निम्नानुसार है-
1. उत्पादनकर्ता से जीएसटी का टैक्स लिया जाए । व्यापारियों को इससे मुक्त रखा जाए। 2. विक्रेता द्वारा समय पर जीएसटी रिर्टन नहीं भरने पर क्रेता को जीएसटी इनपुट क्रेडिट नहीं मिल पाता हैं, जिससे क्रेता के ऊपर ब्याज सहित अतिरिक्त जीएसटी का भार आता है। जिसका समाधान निकालना अति आवश्यक है। 3. आयकर की सीमा बढ़ाना चाहिए। 4. टीसीएस एवं टीडीएस से व्यापारियों को मुक्त रखा जाए। 5. जीएसटी में बहुत जटिलता है। जीएसटी का सरलीकरण किया जाना चाहिए।


