कारोबार
अशोका बिरयानी में पंजाबी बफे सिर्फ 299 रु. में
11-Feb-2022 11:42 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 11 फरवरी। स्वाद की दुनिया का एक लोकप्रिय नाम अशोका बिरयानी जिसकी रायपुर में चार ब्रांच रायपुरा चौक, मोहबा बाजार, पचपेड़ी नाका एव स्टेशन रोड में स्थित है। जहाँ इंडियन चायनीज,तंदूर,फास्टफूड कॉन्टिनेंटल व्यजनों का आंनद लिया जा सकता है।
अशोका बिरयानी के संचालक कृष्णकांत तिवारी ने बताया की मात्र 299 रु में प्रति व्यक्ति ग्राहक रायपुरा चौक ब्रांच एव मोहबा बाजार ब्रांच में पंजाबी बफे सिस्टम का आंनद ले सकते है हमारे यहाँ पंजाबी बफे सिस्टम में मीनू को हर बार एक नया क्लेवर दिया जाता है। हमारे यहाँ किटी पार्टी, बर्थ डे पार्टी,मैरिज पार्टी,कॉन्फ्रेश मिटिंग, गेट टू गेदर पार्टी, लंच पैकेट डीजे पार्टी एव आउट डोर कैटरिंग की सुविधा उपलब्ध है जोमैटो एव स्विगी द्वारा ऑनलाइन डिलवरी प्रतिदिन उपलब्ध है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


