कारोबार
व्यापारी संवाद अभियान तहत कंप्यूटर, मोबाइल और एसेसरीज एसोसिएशनों से कैट हुआ रूबरू
09-Feb-2022 1:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 9 फरवरी। कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने कहा कि व्यापारी संवाद राष्ट्रीय अभियान के तहत छत्तीसगढ़ कम्प्यूटर एण्ड़ मिडिय़ा डीलर्स एसोसियेशन, मोबाईल एसोसियेशन, मोबाईल एसेसरिज एसोसियेशन रवि भवन के पदाधिकारियों से मुलाकात किया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने व्यापार में आ रही समस्याओं से टीम कैट को अवगत कराया। जो निम्नानुसार है-
जीएसटी रिटर्न फाइल करने हेतु अतिरिक्त समय दिया जाये एवं अतिरिक्त भार न लगाया जाए। ट्रांसपोर्ट द्वारा फार्म बी न भरे जाने पर उसका दंड व्यापारियों से न लिया जाए। विक्रेता द्वारा जीएसटी का भुगतान न किये जाने पर उसका हर्जाना क्रेता से न लिया जाए, ऑनलाइन विदेशी कंपनियां के द्वारा व्यापार में आए दिन दिक्कत एवं परेशानियां होती हैं। मोबाइल एक अति आवश्यक वस्तु है जिसे की आवश्यक वस्तु में शामिल किया जाए।
डिजिटल केश लेनदेन को प्रोत्साहन देते हुए स्वैपिंग चार्जेस को कर मुक्त किया जाए। श्री दोशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ कम्प्यूटर एण्ड़ मिडिय़ा डीलर्स एसोसियेशन, मोबाईल एसोसियेशन, मोबाईल एसेसरिज एसोसियेशन रवि भवन के व्यापारियों को व्यापार में आ रही समस्याओं को शीघ्र ही संबधित मंत्रालय एवं विभाग को अवगत कराते हुए समस्याओं के निराकरण एवं सुझाव कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा दिया जायेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


