कारोबार
रामकृष्ण केयर की कैंसर जागरूकता रैली, कैंसर हारेगा जिंदगी जितेगी-डॉ. संदीप दवे
05-Feb-2022 12:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 5 फरवरी। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के द्वारा कैंसर के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें हास्पीटल की ओर से रैली निकाली गई जिसमें डॉक्टरों के साथ ही वहां कार्यरत नर्सिंग स्टाफ एवं कैंसर सर्वाइवर्स भी उसका हिस्सा बने। प्रतिवर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाया जाता है ताकि कैंसर के प्रारंभिक लक्षण दिखने के बाद डॉक्टर से परामर्श कर इलाज प्रारंभ किया जा सके।
अपने इन्हीं दायित्वों के तहत रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के द्वारा आज हास्पीटल परिसर से एक रैली निकाली गई जो कि मुख्य मार्ग से होकर वापस अस्पताल परिसर में आकर समाप्त हुई। रैली में डॉक्टरों के साथ ही नर्सिंग स्टाफ और कैंसर सर्वाइवर्स ने भी हिस्सा लिया। इस जन जागरूकता में शामिल कर्मियों ने हाथों में तख्तियां कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों के बारे मे जानकारी दी गई थी और नारों के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा था।
अस्पताल में संपन्न हुई रैली को रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा संदीप दवे ने संबोधित किया। डॉ दवे ने अपने संक्षिप्त और सारगर्भित उद्बोधन में संदेश दिया कि कैंसर के दर्द को वे बेहतर ढंग समझ सकते हैं। मरीज को जितनी पीड़ा होती है उतनी ही पीड़ा परिजनों को भी होती है। कैंसर से डरने की नहीं लडऩे की जरूरत है। आज कैंसर से लडने की इतनी कारगर दवाईंयां और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं कि मरीज स्वस्थ होकर कैंसर से लड़ सकता हैं।
उन्होंने कहा कि उनका भाई कैंसर से लड़ रहा है। डॉ दवे ने कहा कि उनका प्रारंभ से ही ये ध्येय वाक्य रहा है कि कैंसर हारेगा और जिंदगी जितेगी और इसी ध्येय वाक्य के साथ मैं नित दिन कार्य करता हूं। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ रवि जायसवाल ने कहा कि आज आप कहीं भी क्यों न हो कैंसर के लिये चिकित्सा परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
जितनी जल्दी कैंसर के लक्षणों की पहचान होगी कैंसर का इलाज उतना ही अधिक कारगर होगा और मरीज जल्द स्वस्थ हो सकेगा। अब इस इलाज के लिये बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके उपचार से संबंधी सारी चिकित्सा यहां उपलब्ध है। सही समय पर इलाज कराने से कैंसर के मरीज भी सामान्य लोगों की तरह 15 से 20 साल तक आराम से अपनी जिंदगी बिता सकते हैं।
रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के एचसीसीओओ आशिम कुमार ने कहा कि रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में कैंसर के इलाज से संबंधी सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों के अलावा मरीज की देखभाल के लिये दक्ष मेडिकल केयर स्टाफ उपलब्ध है। इसके अलावा इसके इलाज के लिये आधुनिक चिकित्सा तो उपलब्ध है साथ वर्तमान में कैंसर इलाज के लिये एक अत्याधुनिक उपकरण भी इस हास्पीटल में जल्द ही स्थापित किये जा रहे जिससे के मरीजों को और भी बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


