कारोबार
कैट व्यापारी संवाद राष्ट्रीय अभियान, द रायपुर थोक कपड़ा संघ से रूबरू, समस्या निराकरण एवं सुझाव जल्द दिए जाएंगे - पारवानी
03-Feb-2022 1:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 3 फरवरी। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिय़ा प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि आज व्यापारी संवाद राष्ट्रीय अभियान के तहत कैट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में कैट टीम का प्रतिनिधी मंडल ने दी रायपुर थोक कपड़ा संघ लिमिटेड एसोसियेशन से मुलाकात रूबरू हुए।
इसी कड़ी में प्रदेश के कैट सी.जी. चैप्टर के सभी इकाइयों के पदाधिकारियों ने अपने जिला एवं तहसील स्तर पर व्यापारियों से मुलाकात कर व्यापार में आ रही समस्याओं से अवगत हुए। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने कहा कि व्यापारी संवाद राष्ट्रीय अभियान के तहत दी रायपुर थोक कपड़ा संघ लिमिटेड एसोसिएशन से रूबरू हुई। कपड़ा व्यापारियों द्वारा व्यापार में आ रही समस्याओं से टीम कैट को अवगत कराया।
श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि कपड़ा व्यापारियों को व्यापार में आ रही समस्याओं को शीघ्र ही संबधित मंत्रालय एवं विभाग को अवगत कराते हुए समस्याओं के निराकरण एवं सुझाव कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा दिया जायेगा। व्यापारी संवाद में कपड़ा व्यापारियों के पदाधिकारी एवं कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारी मुख्य रूप उपस्थित रहे - चन्दर विधानी, सरल मोदी, जयचंद नवानी, अनिल मेश्राम, प्रकाश चंद अग्रवाल, अमर पारवानी, नरेन्द्र दुग्गड़, जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, वाशु माखीजा, सुरिन्दर सिंह, प्रीतपाल बग्गा, जयराम कुकरेजा, विजय जैन एवं अवनीत सिंह आदि।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


