कारोबार

डीपीएस रायपुर में गणतंत्र दिवस पर स्कूल कैबिनेट ने ली जिम्मेदार नागरिक बनने की शपथ
30-Jan-2022 12:06 PM
डीपीएस रायपुर में गणतंत्र दिवस पर स्कूल कैबिनेट ने ली जिम्मेदार नागरिक बनने की शपथ

रायपुर, 30 जनवरी। डीपीएस रायपुर में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आजादी के अमृत महोत्सव पर प्राचार्य श्री रघुनाथ मुखर्जी ने स्कूल कैबिनेट के सदस्यों के साथ ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्राचार्य रघुनाथ मुखर्जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें सिर्फ अधिकारों की ही सीख नहीं देता अपितु अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने की भी सीख देता है।
 
श्री मुखर्जी ने बताया कि  आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मैं आप सभी से देश को मजबूत बनाने और अपने दायित्वों का निर्वहन करने की अपील करता हूं। इस अवसर पर स्कूल कैबिनेट को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई। विद्यालय कैबिनेट के सभी सदस्यों को शपथ दिलाते हुए उन्हें उनके पद के निर्वहन के लिए जिम्मेदारियां सौंपी। स्कूल के हेड ब्वाय के रूप में ईशान चंद्राकर और हेड गर्ल के रूप में गुररसना कौर कोहली को शपथ दिलाई गई।
 
श्री मुखर्जी ने बताया कि शाश्वत शारडा और खुशी सक्सेना को स्पोर्ट्स कैप्टन, तनिष्क बैद और सोनाली दास गुप्ता को सीसीए कैप्टन, ईशान्वी सिन्हा को प्रेसिडेंट इंटरेस्ट तथा अविरल बल को प्रेसिडेंट इंटरनेशनल अफेयर्स की जिम्मेदारी दी गई। इसी क्रम में अनुष्का सिंह और भूमि सिंघानिया को वॉइस हेड ब्वाय और वॉइस हेड गर्ल, अगस्त्य जय और रैना अरोरा को वॉइस स्पोर्ट्स कैप्टन, यशवर्धन सिंह और अविष्का सक्सेना को वॉइस सीसीए कैप्टन, कृति शुक्ला को वाइस कैप्टन इंटरनेशनल अफेयर्स तथा रवलीन कौर भल्ला को वाइस कैप्टन इंटरेस्ट की शपथ दिलाई गई।
 
श्री मुखर्जी ने बताया कि विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन श्री बलदेव सिंह भाटिया, जनरल सेक्रेटरी श्री विजय शाह और सदस्य श्री पुखराज जैन ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी और विश्वास व्यक्त किया कि यह सभी छात्र अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करेंगे और आने वाले समय में देश के अच्छे नागरिक बन कर देश हित में सार्थक योगदान देंगे।

अन्य पोस्ट