कारोबार

अमेरिकी अर्थव्यवस्था में दशकों बाद आई सबसे ज़्यादा तेज़ी
28-Jan-2022 10:12 AM
अमेरिकी अर्थव्यवस्था में दशकों बाद आई सबसे ज़्यादा तेज़ी

अमेरिकी अर्थव्यवस्था ने दशकों के बाद पिछले साल सबसे ज़्यादा तेज़ी से विस्तार किया है. कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन से आई सुस्ती के बाद अर्थव्यवस्था ने फिर से रफ़्तार पकड़ी है.

अमेरिकी वाणिज्य विभाग के आधिकारिक आंकड़े दिखाते हैं कि अर्थव्यवस्था में 5.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो 1984 के बाद सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है.

लेकिन, विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस साल आर्थिक वृद्धि की रफ़्तार धीमी हो सकती है क्योंकि सरकार ने प्रोत्साहन पैकेज पर होने वाले ख़र्च को कम किया है और अमेरिकी फ़ेडरल रिज़र्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है.

इसके अलावा अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर महंगाई और ओमिक्रॉन जैसे नए कोरोना वायरस वेरिएंट का ख़तरा भी मंडरा रहा है.

विश्व बैंक के अनुमान के मुताबिक़ इस साल अमेरिकी अर्थव्यवस्था 3.7 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी.

कैपिटल इकोनॉमिक्स में वरिष्ठ अमेरिकी अर्थशास्त्री एंड्रयू हंटर कहते हैं, ‘‘अमेरिका में ओमिक्रॉन की लहर का मतलब है कि 2022 की शुरुआत में अर्थव्यवस्था कमज़ोर रहेगी और पूरे साल भी आर्थिक वृद्धि कुछ निराश कर सकती है.’’

साल 2020 में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था में गिरावट आई थी. अमेरिका का सकल घरेलू उत्पाद 3.4 प्रतिशत पर आ गया था.

लेकिन, सरकार से मिले प्रोत्साहन पैकेज के बाद 2021 में अर्थव्यवस्था ने बेहतरीन वापसी की थी. (bbc.com)


अन्य पोस्ट