कारोबार
अग्रसेन महाविद्यालय में किशोरों के टीकाकरण के लिए विशेष शिविर
15-Jan-2022 12:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 15 जनवरी। अग्रसेन महाविद्यालय में टीकाकरण केंद्र बनाकर आसपास के वार्डवासियों को कल कोविड के टीके लगाए गए. अग्रसेन महाविद्यालय के टीकाकरण केंद्र में पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध होने की स्थिति में किशोरों के साथ ही अठारह वर्ष से अधिक आयु के भी पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। युवाओं और बड़ी उम्र के लोगों ने समान रूप से उत्साह दिखाते हुए इस अभियान का लाभ उठाया और कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई।
डायरेक्टर डॉ. वीके अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अभी टीका लगवाना ही एकमात्र उपाय है. इसलिए सभी नागरिकों को टीका अवश्य लगाना चाहिए. प्राचार्य डॉक्टर युलेंद्र कुमार राजपूत ने कहा कि महाविद्यालय में अध्यापन कार्य के अलावा सामाजिक दायित्वों के लिए पूरी गंभीरता से प्रयास किये जाते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे