कारोबार
अग्रसेन महाविद्यालय में तीन-दिवसीय वेबिनार सम्पन्न
13-Jan-2022 12:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर 13 जनवरी। अग्रसेन महाविद्यालय में योग विभाग तथा आई.क्यू.ए.सी. द्वारा संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय वेबिनार के अंतिम दिन आज इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के प्राध्यापक डॉ अजय पाण्डेय ने स्वामी विवेकानंद के दर्शन और उनके योगदान पर व्याख्यान दिया।
इससे पहले वेबिनर के अंतिम दिन अपने संबोधन में डॉ. पाण्डेय ने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने पतंजलि के अष्टांग योग को अपने राजयोग का आधार बनाया. उन्होंने जीवन में लोक कल्याण को मोक्ष से भी ऊपर माना और हमेशा युवाओं से यही आग्रह किया कि वे योगी बनने से पहले उपयोगी भी जरुर बनें. यही मानव जीवन का सार है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


