कारोबार

यूको बैंक 79वें स्थापना दिवस समारोह रिपोर्ट
09-Jan-2022 12:34 PM
  यूको बैंक 79वें स्थापना दिवस समारोह रिपोर्ट

रायपुर, 9 जनवरी। यूको बैंक अंचल कार्यालय रायपुर द्वारा बैंक के 79 गौरवपूर्ण वर्ष पूरा होनेपर हर्षोल्लास वातावरण में  स्थापना  दिवस  मनाया गया।  कार्यालयों व शाखाओं को स्वच्छ कर सुरुचिपूर्ण  ढ़ंग   से सजाया गया। इस अवसर पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विविधतापूर्ण विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

बैंक के स्थापना दिवस के मौके पर बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सोमा शंकर  प्रसाद ने ऑनलाइन  माध्यम  से रायपुर  की पेंशनबाड़ा  शाखा में  कृषि ऋण हब का उद्घाटन  किया।

इसके पूर्व प्रात:काल यूको बैंक के स्टाफ सदस्यों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यालय परिसर के आसपास  सफाई कर  स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में  बैंक  के स्वतंत्र निदेशक  रवि कुमार अग्रवाल,  अंचल प्रमुख सत्य रंजन पण्डा एवं अन्य  गणमान्य महानुभावों द्वारा अंचल कार्यालय परिसर से बाहर पौधारोपण किया गया।

पौधारोपण  कार्यक्रम के बाद सभी स्टाफ सदस्यों ने बैंक के विजन  एवं मिशन के अनुरुप सर्वोत्तम ग्राहक सेवा प्रदान कर यूको बैंक  को  सर्वोत्कृष्ट श्रेणी का बैंक बनाने का संकल्प दुहराया ।

कार्यक्रम  को  संबोधित करते हुए बैंक के निदेशक रवि कुमार अग्रवाल ने ग्राहक  सेवा को  और अधिक प्रभावी बढ़ाने का आह्वान  किया।  उन्होंने  कहा कि समय के बदलाव को स्वीकार  कर  तकनीक का अधिक से अधिक  प्रयोग करें तथा ग्राहकों को भी इसके लिए  प्रेरित करें। अब बैंकिंग सेवा  मोबाइल पर ही आधारित  हो गई  है । भविष्य में बैंकिंग  तकनीक एवं मोबाइल पर  और भी  आश्रित  होगी।  इसके साथ ही उन्होंने  छत्तीसगढ़ में बैंक  के शाखा विस्तार पर भी जोर दिया ताकि अधिक से अधिक लोगों को  बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त हो सके।  

इस अवसर  पर  अंचल  प्रमुख ने कहा कि यूको बैंक आरंभ से ही  राष्ट्र  की सेवा में  समर्पित रहा है। उन्होंने  बेहतर ग्राहक सेवा के माध्यम  से एक टीम एक स्वप्न के साथ बैंक को शिखर पर ले जाते हुए  बैंक के विजन एवं  मिशन  को  चरितार्थ करने  का आह्वान किया। इस अवसर  पर उप अंचल प्रमुख टीएन बर्णवाल ने  भी अपने विचार व्यक्त किए।


अन्य पोस्ट