कारोबार

जोनल कंप्यूटिंग ओलंपियाड में सबसे कम उम्र की चयनित छात्रा बनीं केपीएस की तनीषा चौधरी
07-Jan-2022 12:08 PM
जोनल कंप्यूटिंग ओलंपियाड में सबसे कम उम्र की चयनित छात्रा बनीं केपीएस की तनीषा चौधरी

रायपुर, 7 जनवरी। कृष्णा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या सुश्री प्रियंका त्रिपाठी ने बताया कि कक्षा 8वीं की तनीषा चौधरी ने जोनल कंप्यूटिंग ओलंपियाड (जेडसीओ) 2022 क्वालीफाई करके हमारे राज्य को गौरवान्वित किया है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन प्रोग्रामिंग और कोडिंग प्रतियोगिता है, जो कक्षा 7-12 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होती है। इस साल, देश भर में 28 परीक्षा केंद्रों में से एक छत्तीसगढ़ का आईआईआईटी नया रायपुर भी था।

सुश्री त्रिपाठी ने बताया कि तनीषा छत्तीसगढ़ से जेडसीओ के इतिहास में एकमात्र छात्रा क्वालीफायर रही हैं और पिछले दो दशकों में राज्य से इस राष्ट्रीय स्तर की कोडिंग प्रतियोगिता को पास करने वाली सबसे कम उम्र की छात्रा बनी हैं। वह अब इंडियन नेशनल ओलंपियाड इन इंफॉर्मेटिक्स (आईएनओआई) में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसके लिए जेडआईओ और जेडसीओ के पूरे देश से लगभग 252 छात्रों का चयन किया गया है।

सुश्री त्रिपाठी ने बताया कि तनीषा ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए के कंप्यूटर विज्ञान पाठ्यक्रम सीएस 50 के माध्यम से उत्कृष्ट तैयारी की है और अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, स्कूल के शिक्षकों और पिछले वर्षों के आईएनओआई क्वालिफायर और भारत के आईओआई पदक विजेताओं के मार्गदर्शन को दिया है। तनीषा की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।


अन्य पोस्ट