कारोबार
कपड़े पर जीएसटी बढ़ाने का फैसला वापिस लेने चेम्बर का केन्द्रीय वित्तमंत्री को आभार
01-Jan-2022 12:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 1 जनवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान और मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में कपड़ा पर 1 जनवरी से 5 प्रतिशत के स्थान पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाने के निर्णय को वापिस लिया। छत्तीसगढ़ चेम्बर ने स्वागत करते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं महासचिव प्रवीण खंडेलवाल जी का आभार व्यक्त किया।श्री पारवानी ने इस निर्णय का प्रदेशभर के व्यापारियों की और से स्वागत करते हुए कहा कि इससे देश के लाखों कपड़ा एवं फुटवियर व्यापारियों को राहत मिलेगी जो पिछले एक महीने से ज्यादा समय से बेहद तनाव की जिंदगी जी रहे थे। कपड़े की तरह फुटवियर पर भी जीएसटी दर बढ़ाने के निर्णय को स्थगित करना भी आवश्यक है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


