कारोबार

ऑलिव गार्डन द्वारा नववर्ष रंगारंग कार्यक्रम
31-Dec-2021 12:30 PM
ऑलिव गार्डन द्वारा नववर्ष रंगारंग कार्यक्रम

ऱायपुर, 31 दिसंबर। ओबेराय गुलशन ग्रुप ऑफ होटल्स के नवीन संस्थान ऑलिव गार्डन, अमोरा पार्क के बाजू, वीआईपी रोड, रायपुर द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या को यादगार बनाने के लिए रंगारंग कार्यक्रम ग्रूव इनटू-2022 का आयोजन किया गया है।

संस्थान के निदेशक परमजीत सिंह ओबेराय ने बताया कि ओबेराय समूह द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले कार्यक्रम का राजधानीवासियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी श्रृंखला में इस वर्ष भी नववर्ष-2022 का शानदार स्वागत करने के लिए संस्थान द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर विशेष आयोजन किया जा रहा है जिसमें 20 हजार वॉट साऊंड सिस्टम के साथ हरफनमौला तथा डीजे राफेल गीत-संगीत का धमाकेदार रंगारंग लाइव कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, जिसे सुनकर लोग रोमांचित हो जाएंगे।

अतिथियों के लिए इंडियन चायनीज़ कॉन्टिनेन्टल, मुगलई एवं अन्य लजीज व्यंजन उपलब्ध रहेंगे। पारिवारिक वातावरण, सुव्यवस्थित पार्किंग तथा सुरक्षा के पूर्ण प्रबंध के साथ कार्यक्रम का आयोजन कोविड नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा।


अन्य पोस्ट