कारोबार
रायपुर, 26 दिसंबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष- राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर द्वारा रायपुर से सूरत (गुजरात) हवाई सेवा सुविधा उपलब्ध करवाने ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को आग्रह किया गया।
श्री पारवानी न बताया कि राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा कपड़ा एवं सराफा बाजार है। रायपुर मार्केट में भारत द्वारा निर्मित सभी प्रकार के कपड़ा एवं सराफा का आयात एवं निर्यात होता है। सबसे ज्यादा सूरत (गुजरात) मंडी से व्यापार होता है। रायपुर से प्रतिदिन सूरत (गुजरात) के लिये काफी संख्या में व्यापारियों का आवागमन होता है। हवाई सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण व्यापारियों को रेल से यात्रा करनी पड़ती है, जिसमें आने-जाने में काफी समय लग जाता है, जिससे व्यापारियों को परेशानी होती है। रायपुर के कपड़ा एवं सराफा व्यापारियों द्वारा इस हवाई सेवा हेतु लम्बे समय से मांग की जा रही है।


