कारोबार

आसान नहीं हैं इन्द्रजाल-जादूगर ओपी शर्मा
26-Dec-2021 12:30 PM
आसान नहीं हैं इन्द्रजाल-जादूगर ओपी शर्मा

 रायपुर, 26 दिसंबर।  रायपुर के गांधी चौक स्थित रंगमंदिर में चल रहे जादूगर ओपी शर्मा जूनियर के जादू शो को देखने वाले दर्शकों का जन सैलाब़ उनके विश्वस्तरीय हैरतअंगेज जादूई करिश्मों से अचंभित है, लेकिन इसे तैयार करने में कितना परिश्रम और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, कानपुर स्थित उनके हेड आफिस भूत बंगले में बने रिसर्च रुम, म्यूजियम और हाईटेक लाईब्रेरी और इंजीनियरों के कड़ी मेहनत से जादूगर शर्मा के दिशा निर्देशों में तैयार जादू कों कितने जांच और परख के बाद मंच पर दिखाने के लिए तैयार किया जाता है, यह कोई सोच भी नहीं सकता।

श्री शर्मा ने बताया कि आसान नहीं हैं इन्द्रजाल! रंगीन जलती-बुझती बत्तियों के बीच जब जादूगर श्री शर्मा किसी भी चीज पर अपना माया जाल साध रहे होते हैं तो उस समय वह जादू का केन्द्र ही होता है। नेपथ्य में अपनी अपनी भूमिका निभा रहे लोगों की मण्डली उस मायाजाल को सफल करने का कारण बनती है। एक झटके में कोई जादू बनकर तैयार नही होता, कई हाथों एवं मस्तिष्क का मिश्रित कमाल होता है। जादू!

श्री शर्मा ने बताया कि 150 लोगों के काफिले में मंच पर सहयोगी पुरूष एवं महिला कलाकारों  संगीतकार, गायक, मेकअपमैन, प्रकाश नियंत्रक, पेन्टर, दर्जी, जैसे कई सहयोगी के अतिरिक्त खानसामा, धोबी, नाई आदि व्यक्तियों का भी समूह होता है। जब एक जगह से दूसरी जगह रवाना होते है तो इन्द्रजाल का सारा सामान करीब 16 से अधिक ट्रकों में समाता हैं।

 


अन्य पोस्ट