कारोबार

कलिंगा विश्वविद्यालय द्वारा एसइएम के माध्यम हैंड्स ऑन ट्रेनिंग प्रोग्राम
24-Dec-2021 12:55 PM
कलिंगा विश्वविद्यालय द्वारा एसइएम के माध्यम हैंड्स ऑन ट्रेनिंग प्रोग्राम

रायपुर, 24 दिसंबर। कलिंगा विश्वविद्यालय मध्य भारत का प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थान है। जिसे राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के द्वारा बी प्लस की मान्यता प्रदान की गयी है। यह छत्तीसगढ़ में एकमात्र निजी विश्वविद्यालय है जो एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 में उच्चस्तरीय 151-200 विश्वविद्यालयों में एक है। सीआईएफ के द्वारा विश्वविद्यालय छात्रों और शिक्षकों के साथ-साथ बाहरी शैक्षणिक संस्थानों और अनुसंधान एवं विकास संगठनों के लिए भी उच्च-स्तरीय शोध उपकरणों को उपलब्ध कराकर एक बेहतर शोध वातावरण बनाने के लिए प्रयास किया जाता है।
 
इसी तारतम्य में कलिंगा विश्वविद्यालय में सीआईएफ विभाग के द्वारा 20 से 21 दिसंबर 2021 तक स्कैनिंग इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप (एसईएम) के माध्यम से सार्वजनिक व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. आर. श्रीधर ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों में अत्याधुनिक अनुसंधान के लिए नवीनतम और सबसे उन्नत विश्लेषणात्मक तकनीकों के साथ एक केंद्रीय सुविधा प्रदान करना है।जो अपने उपयोगकर्ताओं को  शोध उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, उन्हें उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने के लिए सक्षम बनाए।
 
डॉ. श्रीधर ने बताया कि जिससे शोधकर्ता अपने सटीक शोध निष्कर्षों को देश-विदेश के प्रतिष्ठित रिसर्च जर्नल में भेजकर प्रकाशित करें और वैश्विक विकास के सहभागी बनें।विश्वविद्यालय के महानिदेशक और शोध प्रकोष्ठ के अधिष्ठाता डॉ. बैजू जॉन ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को गुणवत्तापूर्ण संरचना के साथ इस तरह से तैयार किया गया है कि एक प्रशिक्षु प्रयोगशाला अनुसंधान और औद्योगिक आवश्यकताओं को आसानी से पूरा किया जा सके।

अन्य पोस्ट