कारोबार

बस्तर संभाग क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता रहे गाज़ी इलेवन
24-Dec-2021 12:52 PM
बस्तर संभाग क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता रहे गाज़ी इलेवन

रायपुर, 24 दिसंबर। आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज के मार्गदर्शन पर हाजी वसीम अहमद आल मुस्लिम वेलफेयर के बस्तर संभाग संरक्षक द्वारा बस्तर में पहली मर्तबा मुस्लिम समाज के युवाओं को खेल मे आगे बढ़ाने और  नशे जैसे आदतों से दूर करने के लिए बस्तर संभाग क्रिकेट टूर्नामेंट कराया गया। जिसमें कई टीमों ने हिस्सा लिया हफ्तों लीग मैच चला जिसका फाइनल मैच सोमवार को गाजी इलेवन और कोटपाड़ इलेवन के बीच खेला गया  रोमांचक मैच देखने को मिला।
 
जिसमे कोटपाड़ इलेवन ने 10 ओवर में 51 रन बनाये और वही गाज़ी इलेवन ने मात्र 8.1 ओवर में 6 विकेट के साथ शानदार जीत हासिल की। इस मैच का लुत्फ उठाने बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के दर्शक मौजूद थे। और हौसला बढ़ाने के लिए समाज के कई बड़े पहरेदार भी मैदान में मौजूद थे प्रदेश स्तर पर इस पूरे आयोजन की बड़ी सराहना हो रही है फाउंडेशन भविष्य में प्रदेश के सभी संभाग में ऐसा आयोजन आयोजित किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट