कारोबार

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एमएसएमई फेस्टिव बोनान्ज़ा शिविर
22-Dec-2021 2:36 PM
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एमएसएमई फेस्टिव बोनान्ज़ा शिविर

रायपुर, 22 दिसंबर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पूरे देश में एमएसएमई फेस्टिव बोनान्ज़ा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बैंक के सभी नए एवं पुराने ग्राहकों ने भाग लिया। इस शिविर को प्रभावी बनाने एवं ग्राहकों के बीच बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक, भोपाल (मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़)रूप लाल मीना उपस्थित रहे।

ग्राहकों को संबोधित करते हुये उनके द्वारा एमएसएमई फेस्टिव बोनाञ्ज़ा में उपलब्ध आकर्षक ब्याज दर 6.8 प्रतिशत से 7.4 प्रतिशत में ऋण उपलब्ध कराने हेतु प्रकाश डाला। ग्राहकों को संबोधित करते हुये उन्होंने यह भी बताया कि रायपुर क्षेत्राधिन 13 जनपद में कुल 65 शाखाएँ संचालित हैं जिसके द्वारा एमएसएमई ऋण मुहैया कराया जा रहा है एवं एक शाखा को एमएसएमई फोकस शाखा के रूप में नामित किया गया है। छत्तीसगढ़ में स्टील सेक्टर को और गति प्रदान करने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एक क्लस्टर योजना का अनुमोदन किया गया जिसके द्वारा नि:सन्देह स्टील सेक्टर आने वाले दिनों में नये आयाम स्थापित कर सकेगा। उनके द्वारा इस बात पर बल दिया गया कि उद्यमी हमारे किसी भी शाखा में जा कर संपर्क एवं ऋण आवेदन पत्र दे सकते है।

रायपुर क्षेत्र प्रमुख कविता श्रीवास्तव ने बताया कि इच्छुक ग्राहक फेस्टिव बोनाञ्ज़ा के तहत अपना ऋण आवेदन पत्र 31-12-2021 तक अवश्य दे दें जिससे की प्रस्तावों का निस्तारण समय अनुसार हो सके।

उन्होंने आगे सभी वर्तमान एवं इच्छुक नए ग्राहकों से क्षेत्र महाप्रबंधक की उपस्थिती में नये ग्राहकों के साथ चर्चा की तथा बोनाञ्ज़ा योजना एवं क्लस्टर योजना के अंतर्गत अधिकाधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही क्षेत्र महाप्रबंधक के साथ इकाइयों का भौतिक निरीक्षण करते हुये विभिन्न प्रोसेसिंग के बारे में उद्यमियों से जानकारी प्राप्त की। एवं सभी ग्राहकों तथा क्षेत्र महाप्रबंधक को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कविता श्रीवास्तव (क्षेत्र प्रमुख) एन एन सिंह (उप क्षेत्र प्रमुख) एवं क्रेडिट टीम क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर का विशेष योगदान रहा।

 


अन्य पोस्ट