कारोबार

छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा के विजेता पुरस्कृत
06-Dec-2021 5:49 PM
छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा के विजेता पुरस्कृत

रायपुर, 6 दिसंबर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि छत्तीसगढ़ वेटरन्स टेबल टेनिस समिति के तत्वावधान में राजधानी टेबल टेनिस संघ, द्वारा आयोजित स्व. जी.पी. शिवहरे (दुर्ग) स्मृति छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न हुयी।

 मुख्य अतिथि रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय एवं अध्यक्षता अध्यक्ष शरद शुक्ला ने किया। विशेष अतिथि आलोक बिल्डटेक प्रायवेट लिमिटेड दुर्ग के सी.एम.डी. आनंद शिवहरे थे। मंच पर चेयरमेन जनवदे, सचिव विनय बैसवाड़े, कोषाध्यक्ष हरजीत हुरा उपस्थित थे। मंच संचालन संघ के संयुक्त उपाध्यक्ष शकील साजिद ने किया।

इस प्रतियोगिता  के परिणाम निम्नानुसार है-पुरुष एकल (आयु वर्ग 40)-विजेता विनय बैसवाड़े  (रायपुर),  उपविजेता रजनीश ओबेराय (दुर्ग) 2-0, तृतीय - रितेश मल्होत्रा (रायपुर), पुरुष एकल (आयु वर्ग 50)-विजेता - उमेश गोस्वामी (दुर्ग), उपविजेता-गिरिराज बागड़ी (रायपुर) 2-0 तृतीय-राजेश अग्रवाल (रायपुर), पुरुष एकल (आयु वर्ग 60)- विजेता के. रविशंकर (बिलासपुर), उपविजेता-अरुण बावरिया (दुर्ग)2-0 तृतीय-प्रदीप जोशी (रायपुर), पुरुष एकल (आयु वर्ग 65)- विजेता -राम सावले (दुर्ग)।

उपविजेता-प्रदीप जनवदे (रायपुर) 2-0                                             तृतीय-खडग बहादुर सिंह (रायपुर) पुरुष एकल (आयु वर्ग 70)- विजेता -एच. के. ओबेराय (दुर्ग), उपविजेता-  भरत अग्रवाल (रायपुर महानगर) 2-0 तृतीय-एच. डी. चौधरी (दुर्ग)। महिला एकल -विजेता -रेणुका सुब्बा (रायपुर),   उपविजेता-गौरी डे (बिलासपुर) 2-0   तृतीय-शिखा खांडे (बिलासपुर)।

उपाध्यक्ष अनिल पुसदकर द्वारा विजेता खिलाडिय़ों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मुख्य निर्णायक अंतरराष्ट्रीय अंपायर प्रवीण निरापुरे एवं सहायक मुख्य निर्णायक इवान अली थे।      


अन्य पोस्ट