कारोबार
आज से तीन दिवसीय क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो, घर का सपना होगा पूरा, इंडोर स्टेडियम में 4.30 बजे शुभारंभ
03-Dec-2021 1:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 3 दिसंबर। छत्तीसगढ़ क्रेडाई के चेयरमैन मृणाल गोलछा, क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो-2021 के प्रोग्राम चेयरमैन संजय रहेजा एवं को-चेयरमेन अशोक मूंदड़ा ने बताया कि अब नहीं करना होगा इंतजार..हम आप सबके घरों का सपना होगा पूरा इसलिए कि आज से बहुप्रतीक्षित क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो 2021 शुरू हो रहा है। इंडोर स्टेडियम में आज शाम 4.30 बजे प्रापर्टी एक्सपो का शुभारंभ होगा। यह 5 दिसंबर तक चलेगा। एक ही जगह पर 200 से अधिक प्रापर्टी लेकर 40 बिल्डर्स एक्पो में शामिल हो रहे हैं, मतलब हर बजट,हर लोकेशन का मनचाहा प्रापर्टी आप एक्सपो में आकर बुकिंग कर सकते हैं। फ्लैट, बंगले, मकान, विला, प्लॉट व कमर्शियल ऑफिस के लिए ढेरों विकल्प मिलेंगे।
न किसी प्रकार की दस्तावेजी दिक्कत होगी और न ही फाइनेंस की इसलिए कि हर स्टॉल पर बिल्डर्स के प्रतिनिधि आसान तरीकों से आपको हर प्रोजेक्ट में खरीदी की प्रक्रिया बतायेंगे,वहीं बैंकों के स्टाल पर फाइनेंस की सहुलियत मिलेगी। तीनों ही दिन आकर्षक उपहार और लकी ड्रा में शामिल होने का मौका भी मिलेगा। कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण पालन करना होगा। अतिथि होंगे हाउसिंग बोर्ड के चेयरमेन कुलदीप जुनेजा, संसदीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय, वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, महापौर एजाज ढेबर एवं रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, एसबीआई के डिप्टी जीएम एस.व्ही. राधाकृष्णा राव, एचडीएफसी लिमिटेड के छत्तीसगढ़ बिजनेस हेड सचिन चावला।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


