कारोबार

जादूगर शर्मा ने हैरतअंगेज करिश्मों से किया मंत्रमुग्ध
27-Nov-2021 1:30 PM
जादूगर शर्मा ने हैरतअंगेज करिश्मों से किया मंत्रमुग्ध

रायपुर, 27 नवंबर। जादूगर ओपी शर्मा ने बताया कि कभी फुर्सत में अपनी नानी-दादी से दुनिया के सबसे खतरनाक जानवर डायनासोर के चर्चे सुनने और टीवी के जियोग्राफी चैनल में इसे देखने वाले बच्चों के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा जब जादूगर ओपी शर्मा के जादुई करिश्मों के बीच मंच पर अचानक डायनासोर प्रकट हो गया और चिंघाड़ते हुए दर्शकों की तरफ  बढ़ने लगा, लेकिन दूसरे ही क्षण जादूगर ने उसे काबू में कर लिया। लोगों की समझ में नहीं आ रहा था कि ये क्या हो रहा है, और जब होश आया तो बच्चों की किलकारी और बड़ों क़े वाह-वाह से पूरा हाल गूंज उठा।


श्री शर्मा ने बताया कि ये मौका था जादूगर ओपी शर्मा क़े उद्घाटन शो का। कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गांधी चौक स्थित रंगमंदिर के हाल में नवीनतम जादुई चमत्कारों क़े साथ शुरू हुआ जादूगर ओपी शर्मा का दुनिया का अजूबा मायाजाल। उद्घाटन शो की महापौर एजाज ढेबर, महापौर सत्यनारायण शर्मा एवं ननि पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने शहर के गणमान्य लोगो एवं अधिकारियों की मौजूदगी में मशाल जलाकर उद्घाटन किया। महापौर ने जादूगर ओपी शर्मा के पचास सालों की त्याग तपस्या कला साधना और सामाजिक हित में चलाए जाने वाले उनके मैजिक विद मिशन की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि यह सब जादूगर ओ. पी .शर्मा जैसा एक महान शख्सियत ही कर सकता है।


अन्य पोस्ट