कारोबार

राइस मिलर्स एसोसिएशन कार्यकारिणी बैठक
12-Nov-2021 1:13 PM
राइस मिलर्स एसोसिएशन कार्यकारिणी बैठक

रायपुर, 12 नवंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष  कैलाश रूंगटा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। प्रदेश महामंत्री प्रमोद अग्रवाल एवं प्रदेश प्रवक्ता परमानंद जैन ने बताया कि  सभी क्षेत्र जिला एवं ब्लॉक से आए राइस मिल पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों ने एक स्वर से 19-20, 20-21 के लंबित भुगतान से राइस मिलों के पास फंड  की, कार्यशील पूंजी के अभाव में राइस मिल चलाने में असमर्थ व्यक्ति की।
 
श्री जैन ने बताया कि सदन ने एक मतेन सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि आगामी वर्ष में मिल संचालन एवं कस्टम मिलिंग कार्य हेतु पूंजी के अभाव में मिल का संचालन संभव ही नहीं है। कस्टम मिलिंग के बकाया बिल पिछले 2 वर्षों का मिलिंग चार्जेज, एसओआर दर, धान एवं चावल परिवहन, समय वृद्धि, बीलों में लगाए पेनल्टी को निरंक करने की आवश्यकता है। मिल वालों के पास बिजली बिल पटाने हेतु पूंजी भी नहीं है। इन कारणों से राइस मिलर बिजली कनेक्शन विच्छेद करने की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
 
कैलाश रूंगटा, प्रमोद अग्रवाल ,राजू लुंकड़, रोशन चंद्राकर, पारस चोपड़ा, मनोज अग्रवाल, भोलाराम मित्तल, मोहन अग्रवाल, विजय शर्मा,मुरारी भूतड़ा, दिनेश केडिया, देवेंद्र भृगु, नूरु शेख, हरीश गोलछा,गौरीशंकर अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, नवल अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल, सुमित अग्रवाल,बलराम अग्रवाल, विवेक छपरिया, प्रदीप अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, शिव अग्रवाल, सचिन  खंडेलवाल, निकुंज सोलंकी, योगेश चंद्राकर, त्रिलोक सांखला, संजय दुआ, महावीर अग्रवाल  सहित अनेकों राइस मिलर्स, पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट