कारोबार

एनएमडीसी का द्वितीय तिमाही एवं अर्द्ध वार्षिक शानदार प्रदर्शन
12-Nov-2021 1:11 PM
एनएमडीसी का द्वितीय तिमाही एवं अर्द्ध वार्षिक शानदार प्रदर्शन

हैदराबाद, 12 नवम्बर। देश के सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक कंपनी एनएमडीसी ने वित्तीय वर्ष 22 के द्वितीय तिमाही टर्नओवर और पीबीटी में क्रमश: 205 और 196 प्रतिशत की वृद्धि के साथ एक और मजबूत तथा शानदार वित्तीय प्रदर्शन किया। एनएमडीसी सीपीएल वाई की तुलना में उत्पादन और बिक्री दोनों में बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम रहा है। इस तिमाही में एनएमडीसी ने 8.77 मिलियन टन (एमटी) का उत्पादन किया और 8.99 मिलियन टन (एमटी) लौह अयस्क की बिक्री की।
 
एनएमडीसी  का टर्नओवर 2021-22 की दूसरी तिमाही में सीपीएलवाई के 2230 करोड़ रुपये के मुकाबले 6794 करोड़ रुपये है। एनएमडीसी की 2021-22 की  द्वितीय तिमाही के लिए कर पूर्व लाभ (पीबीटी) पिछले वर्ष 2020-21 की द्वितीय तिमाही में रू 1063 करोड़ के मुकाबले 196 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3142 करोड़ रुपए है। एनएमडीसी की 2021-22 के द्वितीय तिमाही के  लिए कर पश्चात लाभ (पीएटी) में पिछले वर्ष 2020-21 की द्वितीय तिमाही में रू 774 करोड़ के मुकाबले 202 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रू 2341 करोड़ है।

अन्य पोस्ट