कारोबार

अमेजन की फ्यूचर ग्रुप अधिग्रहण मंजूरी रद्द हो-कैट
11-Nov-2021 12:18 PM
अमेजन की फ्यूचर ग्रुप अधिग्रहण मंजूरी रद्द हो-कैट

रायपुर, 11 नवंबर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने सीसीआई चेयरमेन को फ्यूचर ग्रुप अधिग्रहण के संबंध में 2019 में अमेजऩ को दी गई मंजूरी को रद्द करने के लिए एक पत्र भेजा है। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को भी भेजे गए हैं।

कैट ने बताया कि सिंगापुर के भारतीय न्यायालयों और मध्यस्थता पैनल में दायर अमेज़ॅन दस्तावेज़ विरोधाभासी हैं, क्योंकि सिंगापुर में इसने फ्यूचर ग्रुप पर अपने रणनीतिक नियंत्रण की पुष्टि की है, जबकि भारतीय न्यायालयों में शपथ ले कर उनके द्वारा यह प्रस्तुत किया गया है कि एफआरएल पर इसका कोई नियंत्रण नहीं है, यह बेईमानी का एक स्पष्ट मामला है, सरकार से तथ्यों को छुपाना और झूठी गवाही देना कानूनन अपराध है। इसे ध्यान में रखते हुए सीसीआई को एमेजॉन को दी गई मंजूरी को तुरंत रद्द कर देना चाहिए।

 


अन्य पोस्ट