कारोबार

बाज़ारों में रिकॉर्ड सवा लाख करोड़ का दिवाली व्यापार, शादी-सीजन तैयारी में जुटे देशभर के व्यापारी-कैट
08-Nov-2021 12:34 PM
बाज़ारों में रिकॉर्ड सवा लाख करोड़ का दिवाली व्यापार, शादी-सीजन तैयारी में जुटे देशभर के व्यापारी-कैट

रायपुर, 8 नवंबर। कैट ने बताया कि इस वर्ष दिवाली पर लोगों ने जमकर बाज़ारों में खरीदारी कर दो साल से व्यापार में चल रही आर्थिक मंदी को ख़त्म कर देश के व्यापारियों में निकट भविष्य में बेहतर व्यापारिक संभावनाओं की चमक को जगा दिया है। अनेक मायनों में इस बार की दिवाली बिल्कुल अलग रही और देशवासियों ने भी जमकर दिवाली का त्यौहार अपनी पूरी शान ओ शौकत से मनाया। दिवाली व्यापार से उत्साहित होकर व्यापारी 14 नवम्बर से शादियों के सीजन की बिक्री के लिए दुगने जोश से जुट गए हैं।

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि इस वर्ष की दिवाली के त्यौहारी सीजन में पूरे देश में लगभग सवा लाख करोड़ रुपये के व्यापार के होने का अनुमान है जो गत 10 वर्षों में दिवाली सीजन में व्यापार का एक रिकॉर्ड आंकड़ा है। अकेले दिल्ली में यह व्यापार लगभग 25 हजार करोड़ का हुआ। इस बार देश भर के बाज़ारों में चीनी सामान कतई भी नहीं बिका और ग्राहकों का ख़ास जोर भारतीय वस्तुओं की खरीद पर रहा जिसके चलते चीन को 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक के व्यापार का सीधा नुक्सान हुआ।

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आव्हान को देश भर के व्यापारियों ने मजबूती देते हुए देश भर में भारतीय दिवाली-लोकल दिवाली को उत्साहपूर्वक मनाया। दिवाली त्यौहार के पारम्परिक सामान मिटटी के दिए,अनेक प्रकार से सजी बेहद आकर्षक द्वार वंदनवार, लटकन, मिटटी की हठरी, खांड के बने खिलौने, मिटटी के चंडोल, मोमबत्ती एवं माँ के बने दिए, रंगोली आदि की खरीद पर रहा जिसके कारण छोटे कुम्हारों, शिल्पकारों, हस्तशिल्पी तथा अन्य विधाओं के छोटे लोगों को बड़ा व्यापार मिला।


अन्य पोस्ट