कारोबार
पीएनबी सतर्कता जागरूकता सप्ताह में विभिन्न आयोजन, नागरिक नैतिक कर्तव्य समझें, तभी विकास संभव-चांदना
06-Nov-2021 1:16 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 6 नवंबर। पंजाब नैशनल बैंक, अंचल कार्यालय द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर विभिन्न आयोजन मनमोहन लाल चांदना, मंडल प्रमुख की अध्यक्षता में किए गए। तेलीबांधा से राम मंदिर तक वॉकेथॉन, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर राष्ट्र की सुरक्षा, एकता एवं अखंडता को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने हेतु शपथ ग्रहण आयोजित किया गया।
श्री चांदना ने बताया कि मुख्य उद्देश्य नागरिकों में भ्रष्टाचार के प्रभाव के संबंध में जागरूकता फैलाना था। पंजाब नैशनल बैंक द्वारा सामूहिक रूप से जनता की भागीदारी को बढ़ावा देने और इसके महत्व, कारण और इससे होने वाले खतरों के प्रति जागरूक करना था। राष्ट्र की प्रगति एवं विकास तभी संभव है, जब देश का हर नागरिक तथा संगठन देश की अखंडता की रक्षा करना अपना नैतिक कर्तव्य समझे।
श्री चांदना ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गयी, जैसे कि स्टाफ तथा ग्राहकों को सत्यनिष्ठा की ई-प्रतिज्ञा दिलवाना, ग्राहक शिकायत निपटान शिविर आयोजित करना, ग्राम सभाएं आयोजित करके लोगों को सतर्कता एवं सत्यनिष्ठा के बारे में जागरूक करना, इसके अतिरिक्त सामाजिक दूरी का पालन करते हुए आज वॉकेथॉन आयोजित की गयी। जिसमें रायपुर शहर की शाखाओं के स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


